चेकिंग के दौरान मुखानी थाने ने चोरी के वाहन के साथ युवक को पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद पुलिस को एसएसपी पंकज भट्ट ने चोरियों एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सघन चेकिंग एवं प्रभावी गश्त करने के निर्देेश दिए हैं। इसी अभियान के अन्तर्गत मुखानी थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मुखानी थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था इसी बीच पुलिस द्वारा जब पांडे निवाड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक युवक बाइक संख्या यूके 06एयू-5943 पर सवार होकर आ रहा था अचानक पुलिस की चेकिंग देख वह सकपका गया और वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस की तत्परता के आगे वह अपने कामयाब नहीं हो पाया टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। कागजात मांगने पर वह इधर-उधर की बातें बनाने लगा। शक होने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और बाइक चोरी का जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति, कांस्टेबल रविंद्र खाती, शंकर सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440