हर दिन खाएं बस 3 काली मिर्च, फायदे आपको चौंका देंगे, बीमारियां भी रहेंगी दूर

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। घर में रखे मसाले स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिए बेस्ट होते हैं। इसलिए भारतीय घरों की रसोई में काली मिर्च, लौंग, इलायची, अज्वाइन जैसे अनेकों मसाले रखे होते हैं। आज बात करते हैं काली मिर्च की। यह मसाला भी स्वास्थ्य के लिए रामबाण है। इससे शरीर को कई तरीके के फायदे होते हैं। आयुर्वेद ने इसे औषधि बताया है. जानें क्या हैं वह फायदे…

Ad Ad

स्किन से रिलेटेड बीमारी होती है दूर
बॉडी पर फोड़े होने पर भी काली मिर्च सहायक हो सकती है। बस इसे घिसकर फोड़े वाली जगह पर लगा लें। आपको कम समय में आराम मिल जाएगा। इसके अलावा फेस एक्ने में भी काली मिर्च मदद करती है।

दांतों के लिए काली मिर्च है रामबाण
दांतों से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए काली मिर्च मदद कर सकता है। अगर इसे सेंधा नमक और माजूफल के साथ पीसकर सरसों तेल की कुछ बूंदों के साथ लिया जाए तो मसूड़ों के दर्द से आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें -   सेवा, समर्पण और संस्कार की मिसाल बने हरीश चंद्र आर्या, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 30 वर्षों की प्रेरक यात्रा के बाद हुए सेवानिवृत्त

काली मिर्च टेंशन करती है दूर
स्टडी में पाया गया है कि काली मिर्च में पिपराइन नामक तत्व पाया जाता है जो एंटी-डिप्रेसेंट गुणों से भरपूर होता है। इस वजह से काली मिर्च से लोगों की टेंशन और डिप्रेशन दूर करने में मदद मिलती है।

सर्दी रहे दूर
काली मिर्च खाना सर्दी के मौसम में मददगार होता है। बदलते मौसम में खांसी और जुकाम से भी काली मिर्च राहत दे सकती है। इसके अलावा, इसके सेवन से आपका गला भी साफ रहता है। बाल झड़ने से भी काली मिर्च बचा सकता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस शहर में स्पा की आड़ में चला रहा था जिस्मफरोशी धंधा, पुलिस की छापेमारी में 4 गिरफ्तार, 8 युवतियां रेस्क्यू

गैस और एसिडिटी से मिलता है आराम
हमारा लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है कि गैस और एसिडिटी कि दिक्कत बनी रहती है। ऐसे में नींबू के रस में काला नमक और काली मिर्च मिलाकर खाने से आपको आराम मिल सकता है। साथ ही गैस से होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।

हिचकी भगाने में भी कारगर
अगर आपको लंबे समय तक हिचकी आती है तो बस थोड़ा सा पुदीना लें और 2 चम्मच सौंफ, मिश्री और काली मिर्च को पीस लें। फिर एक ग्लास पानी में उबालें और पी लें। आपकी हिचकी भाग जाएगी।

(नोट: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। किसी भी घरेलू उपाय या नुस्खे को अपनना से पहले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440