कालाढूंगी रोड, मुखानी, बाजार क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जहां दोपहर 3 बजे के बाद मंगल पड़ाव क्षेत्र, वहीं प्रातः कालाढूंगी रोड क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण किया हुआ सामान जब्त किया व उन्हें चेतावनी दी गयी कि अगर उनके द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जायेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

शुक्रवार के दिन प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान कालाढूंगी रोड से मुखानी तक चलाया गया। पुलिस व नगर निगम टीम ने कालाढूंगी मार्ग पर सड़कों पर लगे सामान व बोर्डो को जब्त किया वहीं कई लोगों के चालान भी काटे। इस मार्ग पर पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल थे। इनके द्वारा एक – दो चालान काटे बाकि चालान काटने की कार्रवाई साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन को भी पुलिस प्रशासन ने जब्त किया। वहीं दोपहर बाद मंगल पड़ाव क्षेत्र में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के दिशा निर्देशन में अभियान चलाया गया इस दौरान नालियों के ऊपर पड़ी पटालों को भी जेसीबी के द्वारा हटा दिया। वहीं मंगल पड़ाव डाकखाने के सामने व्यापारियों द्वारा सड़क में बनाई पटाल व सीढ़ियों को तोड़ डाला वहीं सब्जी मंडी में भी कई दुकानों के आगे किया हुआ अवैध निर्माण भी तोड़ दिया साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अगर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं बाजार क्षेत्र में आने वाले कई ग्राहकों ने सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम, पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज जब वह बाजार में खरीददारी करने आये तो खुला – खुला बाजार देखकर मन प्रसन्न हो गया नहीं तो पूर्व में जब बाजार आते थे तो फैले अतिक्रमण के कारण हम लोग ठीक से खरीददारी नहीं कर पाते थे लेकिन आज हमनें बाजार क्षेत्र में सुकुन के साथ खरीददारी की इसके लिए प्रशासन व उसकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार का अभियान प्रतिदिन चलना चाहिए जिससे नगर के मार्ग खुले नजर आये।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440