दो दशक बाद भी उत्तराखण्ड के लोग बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से कर रहे हैं संघर्ष: सुशील भट्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। स्वराज हिंद फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड के राजनैतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य बनने के 2 दशक बाद भी उत्तराखण्ड के लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जबकि उत्तराखण्ड के साथ बने अन्य राज्य आज विकास व तरक्की की ओर अग्रसर है। राज्य निर्माण के 18 वर्षों बाद भी उत्तराखण्ड में बुनियादी जरूरते पूरी नहीं हो पायी हैं।

श्री भट्ट रविवार को यहां तिकोनिया स्थित लोनिवि के विश्रामगृह में स्वराज हिंद फौज की आयोजित बैठक को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तासीन सरकारों की उपेक्षा के चलते अब तक उत्तराखण्ड के सैकड़ों गांव खाली हो चुके हैं। अपर्याप्त रोजगार के चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं तथा राज्य की पहचान जल, जंगल व जमीन तीनों बिक चुके हैं। जो कि बहुत चिंता का विषय है। पलायन रोकने के लिए राज्य में अनिवार्य चकबंदी लागू करना बहुत जरूरी हो गया है वरना राज्य की मूल अवधारण ही समाप्त हो जायेगी ।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से की आठवीं पास, ये है पूरा मामला

सुशील भट्ट ने कहा कि आज देश में असहिष्णुता चरम पर है। कुछ लोग देश में साम्प्रदायिकता का जहर फैलाकर देश की एकता और अखण्डता को खण्डित करना चाहते हैं। आज देश के चारों और धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। जिससे देश की स्थिति काफी संकटपूर्ण एवं दुर्भाग्यपूर्ण हो गयी है। आज देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बैठक में मुख्य रूप से संगठन के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी व साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर एक ठोस रणनीति बनाकर आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। जिसके लिए संस्थापक अध्यक्ष सुशील भट्ट ने स्वराज हिंद फौज के कार्यकर्ताओं को संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। सुशील भट्ट ने कहा कि संगठन को संक्रिय करने के लिए हर महीने के पहले रविवार को स्वराज हिंद फौज की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रूप से गिरीश चन्द्र लोहनी, सुरेश चन्द्र कपिल, डॉ० अवधेश तिवारी, देवेन्द्र कुमार पाण्डे, आशा शुक्ला, प्रदीप पाठक, सुलेमान मलिक, चम्पा त्रिपाठी, मंजू शाह, गोपाल खनायत, एम०के शर्मा, जाकिर हुसैन, प्रेम प्रकाश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440