
समाचार सच, रानीखेत। उत्तराखंड के रानीखेत के सिंगोली गांव में बाघ ने आबादी क्षेत्र में घुसकर एक भूतपूर्व सैनिक पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना के बाद घायल को सैन्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल है।





जानकारी के अनुसार सिंगोली गांव इन दिनों श्रावण मास पर कथा का आयोजन चल रहा है। इसी कथा को सुनने को क्षेत्र के निवासी भूतपूर्व सैनिक गोविंद सिंह परमार गए थे। देर शाम वह घर को वापस लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए बाघ ने गोविंद सिंह पर हमला बोल दिया। अचानक इस हमले से गोविंद घबरा गये। इस हमले में बाघ ने गोविंद सिंह के सिर पर पंजे से प्रहार कर दिए। गोविंद ने हिम्मत नहीं हारी और शोर गुल करते हुए बाघ से लड़ते रहे। हो हल्ला सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गये। उनके द्वारा भी शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। आनन फानन में गांववासियों ने गोविंद को स्थानीय चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उन्हें सैन्य अस्पताल के लिये रैपर कर दिया। इधर घटना से गांव के ग्रामीणों में भय व दहशत के माहौल में है। उन्होंने उक्त बाघ को पकड़ने के लिये स्थानीय प्रशासन से गुहार लगायी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440