समाचार सच, देहरादून। यहां विकासनगर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम एक दुकान में छापा मार कार्यवाही महंगा पड़ गया। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। इतना ही नहीं अधिकारी-कर्मचारियों संग मारपीट भी की गई। एक महिला ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिए। करीब आधे घंटे तक स्थानीय लोगों ने आबकारी टीम को घेरे रखा। बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह टीम के सदस्यों की जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने एक दंपति को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक दुकान में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है, जिस पर उपनिरीक्षक संजय मोरल के नेतृत्व में एक टीम छापा मारने पहुंची थी। दुकान की तलाशी लेते समय दुकान मालिक धर्मेंद्र और उनकी पत्नी चांदनी हंगामा शुरू कर दिया और टीम से बहस बाजी करने लगे। शोरगुल सुन कर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। देखते ही देखते लोग उपनिरीक्षक और कर्मचारियों के साथ हाथापाई पर उतर गये। इस बीच महिला ने आबकारी उपनिरीक्षक को थप्पड़ भी जड़ दिये। लोगों ने उन्हें घेर लिया। इधर किसी ने पुलिस में घटना की सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम किसी तरह आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस के अनुसार इस मामले में दंपति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिये गये दंपति ने आबकारी विभाग की टीम पर बेवजह परेशान करने और पैसा मांगने का आरोप लगाया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440