
समाचार सच, हल्द्वानी। गुरुवार को हिम्मतपुर मल्ला में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रावत ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता का घमंड हो गया है, जैसे रावण को हुआ था। अब भाजपा को अपनी घमंड भरी राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे कांग्रेस का साथ दें, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
पूर्व सीएम ने ललित जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा उनकी जनता-सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय स्तर का है और हमें क्षेत्रीय नेता चाहिए। ललित जोशी में वह सभी गुण हैं जो एक नेता में होने चाहिए। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ही इन मुद्दों का समाधान कर सकती है।

विधायक सुमित हृदयेश ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी भेदभाव फैलाने वाली नीतियां हमारे समाज और वेदों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टैक्स फ्री करने का वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। हमारे कार्यकाल में हुए विकास कार्य आज भी दिखाई देते हैं, जबकि भाजपा के कार्यकाल में कुछ भी नहीं बदला। उन्होंने ललित जोशी को जनता के लिए सबसे उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसभा में ललित जोशी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि शहर में सड़कों की हालत दयनीय है। भाजपा केवल धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। मैं वादा करता हूं कि अगर आपने मुझे नगर निगम भेजा तो मैं यहां नगर निगम ऑफिस स्थापित करूंगा और तीमारदारों के लिए गेस्ट हाउस बनवाऊंगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की आलोचना करते हुए कहा कि वह आज तक जनता के सामने अपना कोई ठोस विजन प्रस्तुत नहीं कर पाए।
ललित जोशी ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने अपने अभियान को तेज करते हुए वार्ड नंबर 3 (वेला जाली लॉज, हरिपुर करनाल) और वार्ड नंबर 40 (ऊंचापुल) में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता को अपने विजन के बारे में बताया और क्षेत्रीय विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उनके लिए संजीवनी का काम कर रहा है और उनका उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास करना है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधानसभा प्रभारी गोविंद कुंजवाल, विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड्वाल, सुमित्रर भुल्लर, सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, विशाल भोजक, संजय बिष्ट, राजा फर्स्वाण, सचिन जलाल, गौरव मठपाल जी, दीपक साह, कानू बिष्ट, मनोज खुलबे, हिमांशु जोशी, विपिन थुवाल, बलजीत, भारती, महेश चंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, रवि सागर और गोपाल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
इधर शाम को ललित जोशी ने सिंधी चौराहा और बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जनता से विकास और सामूहिकता के लिए ललित जोशी को समर्थन देने की अपील की।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440