


समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते क्षेत्र के 60 वार्डों में घरों से दो दिन से कूड़ा नहीं उठा है। वहीं सफाई कर्मियों के आंदोलन के चलते रविवार को भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू होना संभव नहीं है। हालांकि नगर निगम प्रशासन कुछ वाहन चालकों को सुरक्षा के साथ कूड़ा कलेक्शन पर भेजने की बात कह रहा है। लेकिन व्यवस्था सुचारू होने के आसार कम दिख रहें हैं।
ऐसे में घरों से कूड़ा न उठने के चलते लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है। सफाई कर्मियों की वेतन बढ़ाने की मांगों और वित्तीय संकट की बात कहकर असमर्थता जता चुके निगम प्रशासन के बीच जनता फंस गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440