हल्द्वानीः दोस्तों के बीच रुतबा दिखाने को तमंचा लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस शहर में नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी। पुलिस ने तुरंत उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह तमंचा उत्तर प्रदेश से खरीदा था और दोस्तों के बीच रुतबा दिखाने के लिए इसे लेकर घूम रहा था। आरोपी की पहचान आकाश रस्तोगी के रूप में हुई है, जो हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी, पोस्ट अर्जुनपुर, गोरापड़ाव का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440