समाचार सच, हल्द्वानी। विज्डम स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।
इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी अदाओं से सबका दिल जीता। कक्षा एक और दो के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वेश में रोल प्ले के जरिए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में मिष्ठी बिष्ट (नर्सरी), उर्वशी जोशी (एलकेजी), पार्थ राणा (यूकेजी), विनीत सिंह नयाल (कक्षा-1) और बानी बोरा (कक्षा-2) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर कक्षाओं के बच्चों ने अपनी स्वरचित कविताओं, नृत्य और क्षेत्रीय संगीत पर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल ने बच्चों को माता-पिता, गुरु और देश के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया और सोशल मीडिया से दूर रहकर कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम प्रभारी उपप्रधानाचार्या नीता पाण्डे और अन्य शिक्षकों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440