हल्द्वानी निकाय चुनावः भाजपा का रोड शो विवादों में, ललित जोशी ने लगाए गंभीर आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा आयोजित रोड शो विवादों में घिर गया है। मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने इस आयोजन पर तीखा हमला करते हुए इसे भाजपा की संभावित हार का संकेत बताया।

ललित जोशी ने भाजपा पर बाहरी क्षेत्रों से भीड़ जुटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हल्द्वानी की जनता इस रोड शो से दूर रही। कालाढूंगी, लालकुआं, गौलापार और अन्य क्षेत्रों से लोग बसों में भरकर लाए गए, लेकिन फिर भी जनता में उत्साह नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी के बावजूद भाजपा नेताओं के चेहरों पर हार का डर और आत्मविश्वास की कमी झलक रही थी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

जोशी ने भाजपा पर जाति और धर्म की राजनीति का सहारा लेने और विकास के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और शहर की टूटी सड़कों जैसे मुद्दों पर बात नहीं हुई। जनता अब जुमलों से थक चुकी है और बदलाव चाहती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

जोशी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे प्रत्याशियों को चुनें, जो शहर के विकास और रोजगार पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। भाजपा का यह रोड शो उनकी हार का संकेत है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440