हल्द्वानीः कुमाऊं मंडल में चल रहे विकास कार्यों की आयुक्त दीपक रावत ने की गहन समीक्षा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कुमाऊं मंडल के आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) और राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एन.एच.) द्वारा 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए, खासकर सड़क सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही।

Ad Ad

सड़क सुरक्षा को मिली प्राथमिकता
आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट किया कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और कम करने के लिए रोड सेफ्टी के तहत अधिक धनराशि जारी कर रही है। इसके तहत जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियां सभी मार्गों का नियमित निरीक्षण करेंगी और दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित बनाने के उपाय किए जाएंगे।

झूला पुल निर्माण और पुराने पुलों की मरम्मत पर जोर
आयुक्त ने कुमाऊं मंडल के उन स्थानों पर, जहां अभी गरारी और ट्रॉली के माध्यम से आवागमन हो रहा है, वहां झूला पुल निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, पुराने पैदल और मोटर पुलों की जांच कर आवश्यक मरम्मत या नए पुलों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घर को कैसे बनाए रखें ठंडा, जानिए खास उपाय

लंबित परियोजनाओं के शीघ्र निस्तारण का आदेश
आयुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी हो चुकी है, उनकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने वन विभाग से स्वीकृति प्राप्त किए बिना कोई भी परियोजना प्रस्तावित नहीं करने और वन भूमि से संबंधित लंबित परियोजनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए।

कुमाऊं मंडल में 56 कार्य प्रगति पर, कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी
बैठक में मुख्य अभियंता लो.नि.वि. अल्मोड़ा ने जानकारी दी कि कुमाऊं मंडल में कुल 56 कार्य चल रहे हैं, जिनमें से 11 कार्य पूरे हो चुके हैं, 19 कार्य प्रगति पर हैं, और 7 कार्य वन भूमि विवाद के कारण रुके हुए हैं। इसके अलावा, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भी सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

भारत-नेपाल सीमा और अन्य प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा
मुख्य अभियंता ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर छाड़छम में निर्माणाधीन मोटर पुल का कार्य पूरा हो चुका है, और टनकपुर-जौलजीवी मार्ग पर पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

नैनीताल और उधमसिंह नगर में 22 कार्य प्रगति पर
मुख्य अभियंता लो.नि.वि. हल्द्वानी ने बताया कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 22 विकास कार्य चल रहे हैं। इनमें कैंची धाम मंदिर सौंदर्यीकरण, भवाली बाईपास, और काठगोदाम से हैड़ाखान तक सुरक्षा कार्य प्रमुख हैं।

इसके अलावा, काठगोदाम-नैनीताल और रामनगर फोरलेन परियोजनाओं के सर्वे कार्य पूरे हो चुके हैं और शीघ्र ही इन पर काम शुरू किया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता लो.नि.वि. प्रहलाद सिंह बृजवाल, राजेन्द्र सयाना, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार पांगती, मनोहर धर्मशक्तू समेत कई अन्य अभियंता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440