हल्द्वानीः कांग्रेस ने दमुआढुंगा में दलित वोट बैंक में सेंध, कई प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने दमुआढुंगा क्षेत्र में अनुसूचित समाज के वोट बैंक में सेंध लगाते हुए दलित समाज के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को पार्टी में शामिल कर बड़ी सफलता हासिल की है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की उपस्थिति में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हेमा देवी और मीना देवी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए काम किया है, और यही कारण है कि इस समाज के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। उन्होंने इस कदम को निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिए मजबूती का संकेत बताया।

यह भी पढ़ें -   १७ फरवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हेमा देवी ने इसे अपनी घर वापसी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां समाज के हित में हैं। अब मैं पूरी मेहनत से काम करूँगी और पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दूँगी। वहीं, पार्षद प्रत्याशी मीना देवी ने कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी की मजबूती का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कांग्रेस की इस रणनीतिक बढ़त से बीजेपी को झटका लगा है। दलित समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी की स्थिति दमुआढुंगा क्षेत्र में मजबूत हुई है। निकाय चुनाव में यह कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण लाभ साबित हो सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440