समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कालटेक्स के पास सिंचाई नहर में गिरे राजमिस्त्री का शव घटना के एक दिन बाद बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान बेचेलाल (निवासी – शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो पिछले 40 वर्षों से हल्द्वानी में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, बेचेलाल मंगलवार दोपहर नहर के पास शौचालय जाने गए थे, तभी फिसलकर नहर में गिर पड़े और तेज बहाव में बह गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन रात तक उनका कोई पता नहीं चल पाया।
बुधवार सुबह मुखानी चौराहे के पास मंदिर के नीचे नहर में शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

