समाचार सच, हल्द्वानी। मेयर के चुनावों में जो भी दल जीत दर्ज हासिल करे लेकिन उनके पार्टी के दिग्गज नेताओं की अग्निपरीक्षा होनी तय है। भाजपा के लिए यह चुनाव सतारूढ़ दल होने के नाते अहम माना जा रहा है वहीं हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा के जिन दिग्गज नेताओं के लिए यह चुनाव नाक का सवाल माना जा रहा है उनमें कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत का नाम भी शामिल है। सियासी गलियारों में भी इस बात की अक्सर चर्चाएं हैं कि भाजपा के मेयर के उम्मीदवार डा. जोगेन्द्र सिंह रौतेला उनके नजदीगी हैं। वहीं विधायक सुमित हृदयेश के लिए भी यह चुनाव इसलिए अहम माना जा रहा है कि वे हल्द्वानी से विधायक हैं और इसमें उनका प्रदर्शन उनके ग्राफ को तय करेगा।
पिछले आंकड़ों को देखें तो सुमित हृदयेश यहां से मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं। हालाकि उनको जीत हासिल नहीं हुई थी। सुमित हृदयेश ने 2.022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के डा. जोगेन्द्र सिंह रौतेला को हराकर अपना बदला ले लिया था। समाचार लिखे जाने तक किसी भी दल के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440