मोती बाजार में हैंडीक्राफ्ट्स एम्पोरियम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। बीती रात हरिद्वार के मोती बाजार स्थित हरीश अरोड़ा की हैंडीक्राफ्ट्स एम्पोरियम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दुकान में रखी क्रॉकरी, खिलौने और अन्य सामान पूरी तरह खाक हो गया। इस घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। व्यापारी भी अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उनके प्रयास विफल हो गए। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: 10वीं में कमल-जतिन और 12वीं में अनुष्का राणा बनीं टॉपर, छात्रों की मेहनत लाई रंग

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ हो सकता है। राहत की बात यह रही कि दुकान बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440