हनुमान जयंती 2025: आजमाए हुए अचूक उपाय, जादू -मंतर या तंत्र से मिलेगी मुक्ति

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार 12 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन हनुमान जयंती रहेगी। यदि आपको लगता है कि घर में किसी भी प्रकार की अलाबला है या किसी ने कुछ किया है अर्थात किया कराया है तो हनुमान जयंती पर 5 में से मात्र कोई एक उपाय कर लेंगे तो तुरंत राहत मिल जाएगी। यह एकदम आजमाए हुए अचूक उपाय है।

Ad Ad

नारियल का उपाय
एक पानीदार नारियल लें। उस नारियल को अच्छे से धो लें। फिर उस पर उस पर हल्दी, कंुमकुम और चावल लगाकर उसे ले जाकर हनुमान मंदिर में हनुमानजी के चरणों में रख दें। वहीं बैठकर 21 बार हनुमान चालीसा पढ़ें और हर बार मौली में एक गठान लगा लें। इस तरह 21 गांठ की मौली बन जाएगी। इसके बाद उस नारियल पर हनुमानजी के चरणों का सिंहर लगाकर उस नारियल को उठाकर उस पर यह मौली लपेटकर बांध दें। अब उस नारियल को एक लाल कपड़े में बांध लें। नारियल के साथ ही कुछ राईं भी रख दें। इस नारियल को ले जाकर घर के भीतर चारों दिशाओं में घूमा दें। इसके बाद उस नारियल को मुख्य द्वार के ऊपर यहां जहां से हवा और प्रकाश आता है वहां पर लटका दें। इस उपाय से घर में किसी भी प्रकार की अला-बला नहीं आती है, जादू-मंतर या तंत्र का असर नहीं होता है और किसी की नजर भी नहीं लगती है।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

हनुमान चालीसा का उपाय
एक पाट पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमानजी का चित्र रखें। धूप दीप आदि प्रज्वलित करें। हार फूल अर्पित करें। भोग लगाएं और इसके बाद एक पानी का लौटा भरकर कुश के आसन पर बैठ जाएं। बैठकर 300 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ के बाद हनुमानजी को प्रसाद अर्पित करें और लौटे के पानी को घर के भीतर और बाहर सभी दिशाओं में छिड़कर बचा हुआ जल घर के सभी सदस्य पी लें।

पान का बीड़ा
आपने सुनी होगी एक प्रचलित लोकोक्ति ‘बीड़ा उठाना’। इसका अर्थ होता है- कोई महत्वपूर्ण या जोखिम भरा काम करने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेना। यदि आपके जीवन में ऐसा काम है जिसे करना आपके बस का नहीं है, तो आप अपनी जिम्मेदारी हनुमानजी को सौंप दें। इसके लिए आप मंगलवार या हनुमान जन्मोत्सव के दिन किसी मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें और उन्हें अपनी समस्या बताकर कहें कि अब आपको ही इस संकट से हमें उबारना है। आपका काम हो जाएगा।

राम नाम चढ़ाएं
हनुमानजी को ‘राम’ का नाम बहुत प्रिय है। भगवान श्रीराम की पूजा करने से हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते हैं। पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से श्रामश् नाम लिखें और इसे हनुमानजी को चढ़ाएं। यह कार्य करने से सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। यह भी कर सकते हैं- पीपल के 11 पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

उड़द का उपाय
हनुमान जयंती या महीने के किसी भी मंगलवार के दिन सुबह उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहने। एक लोटा जल लेकर हनुमानजी के मंदिर में जाएं और उस जल से हनुमानजी की मूर्ति को स्नान कराएं। पहले दिन एक दाना साबूत उड़द का हनुमानजी के सिर पर रखकर ग्यारह परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी मनोकामना हनुमानजी को कहें, फिर वह उड़द का दाना लेकर घर लौट आएं तथा उसे अलग रख दें।

दूसरे दिन से एक-एक उड़द का दाना रोज बढ़ाते रहें तथा लगातार यही प्रक्रिया करते रहें। -41 दिन 41 दाने रखने के बाद, 42वें दिन से एक-एक दाना कम करते रहें। जैसे 42वें दिन 40, 43वें दिन 39 और 81वें दिन 1 दाना। 81वें दिन का यह अनुष्ठान पूर्ण होने पर उसी दिन रात में श्रीहनुमानजी स्वप्न में दर्शन देकर साधक को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं। इस पूरी विधि के दौरान जितने भी उड़द के दाने आपने हनुमानजी को चढ़ाएं हैं, उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें। (साभार – ज्योतिषाचार्य- अनिरुद्ध जोशी)

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440