
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा यहां बाइक से नशे के इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 98 नशे के इंजेक्शनों तथा 760 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई उन्हें न्यायालय में पेश किया है।





मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह व क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी के दिशा निर्देशन में बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था। जिसके चलते टीम ने बीती रात्रि गफूर बस्ती क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक संख्या यूके 04-एल 1146 आती दिखाई दिये, बाइक में एक युवक व महिला सवार थे जो पुलिस को देख कर सकपका गये। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक के कागजात मांगे, तो कागज देने से इनकार कर दिया। जिसपर पुलिस का संदेह और ज्यादा गहरा गया। उन्होंने उनकी तलाशी ली। तलाशी में 98 नशे के इंजेक्शन व 760 रुपये की नगदी बरामद की। पकड़े गए इंजेक्शन तस्करों ने अपने नाम शोएब पुत्र आफताब व शाजिया पत्नी शोएब निवासी ढोलक बस्ती बताया है।
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पूछताछ में पति-पत्नी ने बताया है कि नशे के इंजेक्शन अमन सिद्दीकी पुत्र आफताब सिद्दीकी निवासी ढोलक बस्ती से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दाम बेचते है। पुलिस ने आरोपित अमन को भी वांछित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस पकड़े गये तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां सें उन्हें जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपा जोशी, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, दिलशाद अहमद शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440