अगर आप भी चाहते हैं इस भयंकर गर्मी में रहे टंकी का पानी ठंडा तो अपनायें ये उपाय, नल से आएगा बर्फ जैसा पानी

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी। तेज धूप ने जनजीवन को बेहाल करना शुरू कर दिया है। सूरज का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि 2 मिनट भी धूप में खड़े होना मुश्किल हो रहा है। गर्म लू के थपेड़े जहां बदन को झुलसा रहे हैं वहीं सूरज देवता भी तपिश बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में एक समस्या से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं वो है गर्मियों में छत की टंकी का खौलता पानी। सूरज उगने के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे-वैसे टंकी में पानी उबलने लगता है। नहाने से लेकर घर के कामकाज करने तक में गर्म पानी का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां हम आपको लिए 5 ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिनको अपनाने से आपकी टंकी में पानी ठंडा रहेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Ad Ad

इस रंग की खरीदें टंकी
अगर आप अपने घर में नई टंकी लगाने का विचार कर रहे हैं तो गर्मियों के दिनों में आप काले रंग की टंकी के बजाए सफेद या स्काई ब्लू रंग की टंकी खरीदें। काले रंग की टंकी धूप को ज्यादा एब्जॉर्व करती है। ऐसे में इस टंकी में पानी जल्दी गर्म हो जाता है और ज्यादा देर तक गर्म रहता है।

यह भी पढ़ें -   अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन! हल्द्वानी गौला नदी किनारे अवैध निर्माणों पर चला जेसीबी का पंजा

मिट्टी का लगाएं लेप
अगर आपके घर में काले रंग की पानी टंकी लगी है तो आप उसके ऊपर सफेद रंग का पेंट कर सकते हैं। इसके अलावा आप टंकी के चारों तरफ मिट्टी का लेप लगा सकते हैं। ऐसा करने से पानी को ठंडा रखने में मदद करेगी।

थर्माकोल की बांधे शीट
गर्मी के दिनों में पानी को ठंडा रखने के लिए आप थर्माकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। थर्माकोल शीट पानी को गर्म होने से रोकने में मदद करेगी। इसके लिए आप टैंक पर मिट्टी का लेप लगाने के बाद आप टंकी के चारो ओर थर्माकोल की शीट बांध सकते हैं।

जूट के कट्टे से करें कवर
गर्मियों में पानी को ठंडा रखने के लिए आप देसी तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए आपको जूट के कट्टे की जरूरत होगी। सबसे पहले पानी की टंकी को जूट के किसी मोटे कट्टे से कवर कर लें। जूट हीट एबजोर्व नहीं होने देता है। आप चाहें तो समय-समय पर जूट को गीला भी कर सकते हैं। ये पानी को सोख लेता है, जिससे भी टंकी के अंदर का पानी गर्मी होने से बच सकता है।

यह भी पढ़ें -   चारधाम यात्रा से पहले सक्रिय हुए सीएम धामी, हर मोर्चे पर सख्त एक्शन प्लान तैयार!

टीन की चादर लगाएं
गर्मी के दिनों में छत पर लगे वाटर टैंक के पानी को गर्म होने से बचाने के लिए आप उसके ऊपर टीन की चादर लगवा सकते हैं. चादर से आप आसानी से इसे ढक सकते हैं। इसके लिए आपको टीन की चादर को गोलाकार में होगा और टंकी को कवर करना होगा। वहीं, टंकी और टीन के बीच खाली जगह में रेत या भूसा भर सकते हैं। इससे टंकी का पानी ठंडा रखने में मदद मिलती है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440