बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

खबर शेयर करें

समाचार सच, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। सुबह से जारी इस मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं, जबकि दो जवान शहीद हो गए। वहीं, दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

रविवार सुबह सुरक्षाबलों को नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली। जैसे ही सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, मुठभेड़ शुरू हो गई, जो कई घंटे तक चलती रही। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने कई बड़े नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   बेहद गुणकारी है यह पत्ता आपकी स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है

अब तक 12 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान ऑटोमेटिक हथियार और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। हालांकि, मारे गए नक्सलियों की पूरी पहचान की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

बीजापुर में लगातार हो रही नक्सली मुठभेड़
बीजापुर जिले में यह पहला बड़ा एनकाउंटर नहीं है। 1 फरवरी 2025 को गंगालूर इलाके में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 8 नक्सली मारे गए थे। इसी साल 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस जिले में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक, साल 2025 में अब तक 50 नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं, पिछले साल (2024) कुल 219 नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए थे।
फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440