ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मायके में रहने पर कर रहा है परेशान

खबर शेयर करें

Accused of dowry harassment on in-laws

समाचार सच, हल्द्वानी। ससुरालियों के द्वारा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि घर में रहने के बाद भी पति उसे मायके में आकर परेशान कर रहा है जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में आरती पुत्री दिनेश कुमार निवासी एफटीआई रामपुर रोड ने कहा है कि उसका विवाह 30 अप्रैल 2017 को विपिन कुमार पुत्र कमल किशोर निवासी करमपुर चौधरी, जिला बरेली के साथ हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ माह बाद ही पति विपिन कुमार व सास राजकुमारी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं पति बात-बात पर उसे मायके छोड़ जाता। आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बीच महिला हेल्प लाइन में भी काउंसिलिंग हुई, जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है। आरोप है कि पति मायके आकर भी उसे परेशान करता रहता है। इतना ही नहीं उसके बच्चे को भी जबरन अपने साथ ले गया है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440