
समाचार सच, प्रयागराज/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आचार्य शिविर, सेक्टर-09, गंगेश्वर मार्ग में आयोजित “समानता के साथ समरसता” कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर संत समाज ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने संतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम की पवित्र भूमि और महाकुंभ के अवसर पर संतों का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने देश की आजादी के बाद सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
उत्तराखंड बना पहला राज्य, अन्य राज्यों के लिए बनेगा मार्गदर्शक
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने UCC लागू करने का संकल्प लिया था और सत्ता में आते ही इसे प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अब सभी धर्मों और जातियों के लिए समान कानून लागू हो चुका है।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता लागू करके पूरे देश को दिशा दिखाई है और अब अन्य राज्य भी इस ओर कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को संत समाज का प्रिय नेता बताया और कहा कि UCC लागू करके उन्होंने भारत को सशक्त किया है।
संतों ने UCC को बताया समाज में समरसता लाने का कदम
स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि को नई पहचान दी है और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड ने भारत माता का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने UCC को सर्व समाज के उत्थान का एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह देश को एक नई दिशा देगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि UCC न्याय और समानता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है और उत्तराखंड से शुरू हुई यह गंगा संपूर्ण देश में प्रवाहित होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
महाकुंभ में संतों का आशीर्वाद, धामी बोले – यह उत्तराखंड के हर नागरिक का सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति की विशालता का प्रतीक है और इस अवसर पर पूज्य संतों का आशीर्वाद मिलना उत्तराखंड के हर नागरिक का सम्मान है। उन्होंने श्रद्धा वाकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि UCC लागू होने से ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी और हमारी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज, श्री महंत रविंद्रपुरी जी महाराज, महंत श्री हरि गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर नारायण गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संतगण उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440