ऊधमसिंह नगर जिले में शादी और नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, 8 लड़कियों को बना चुका शिकार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर पुलिस ने शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी, चारू चंद्र जोशी, मेट्रीमोनियल साइट्स और डेटिंग एप्स के जरिए महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। अब तक वह 20 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका है और फिलहाल 8 महिलाओं से संपर्क में था। आरोपी के खिलाफ नैनीताल, देहरादून और अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को एसएसपी मणिकांत मिश्रा की जनसुनवाई में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट पर चारू चंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। आरोपी ने धीरे-धीरे महिला और उसकी सहेली को भरोसे में लेकर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने उसने दोनों से 8.57 लाख रुपये ठग लिए।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी डेटिंग एप्स और मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था। उनके साथ नजदीकियां बढ़ाकर वह शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देता और लाखों रुपये ऐंठ लेता। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी फिलहाल 8 महिलाओं से संपर्क में था और अब तक 20 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चारू चंद्र जोशी को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी वर्तमान में फ्रेंड्स कॉलोनी, हल्द्वानी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ नैनीताल, ऋषिकेश और अन्य जिलों में 7 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। मेट्रीमोनियल साइट्स और डेटिंग एप्स पर किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क करते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और उसकी ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440