भारत विकास परिषद द्वारा हरियाली तीज का आयोजन, मिताली बनी तीज क्वीन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा द्वारा रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हरियाली तीज का आयोजन किया गया जिसमें तीज क्वीन का खिताब मिताली मित्तल को मुख्य अतिथि ऋचा सिंह द्वारा दिया गया। गुंजन को द्वितीय व दीपिका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

भारत विकास परिषद हल्द्वानी की शाखा द्वारा आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम का शुभारम्भ माइषा जैन द्वारा गणेश वंदना से प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात दीपिंका अग्रवाल द्वारा सभी महिलाओं को एक मिनट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया अंत में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निर्णायकों द्वारा मिताली मित्तल को प्रथम स्थान, गुंजन सिंघल को द्वितीय तथा दीपिंका अग्रवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्य, डीपीएस हल्द्वानी डॉ रंजना शाही, डॉ अंकिता चांदना और प्रीति जायसवाल ने निभाई, उनके द्वारा आचरण, आत्म परिचय, परिधान और प्रश्न उत्तर राउंड के आधार पर फैसला किया गया। तीज क्वीन कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका डॉ निधि अग्रवाल और हेमा बिष्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह ने सभी महिलाओं को तीज और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और भारत विकास परिषद हल्द्वानी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष, भवानी शंकर नीरज ने मुख्य अतिथि और वरिष्ठ सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा सभी विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भगवान सहाय अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रकल्प संयोजिका पाला मेहता, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रांतीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी प्रांतीय प्रकल्प संयोजक प्रकाशन दीपक अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक चिकित्सा डॉ अतुल राजपाल, सचिव डॉ अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मीनू गुप्ता, सौम्या अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, विपुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440