इंस्टाग्राम की दोस्ती बनी मुसीबत, रामपुर से हल्द्वानी पहुंचे परिजनों ने युवती को पीटा, केस दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने रामपुर से हल्द्वानी तक हंगामा मचा दिया। इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बने युवक और युवती के रिश्ते से नाराज युवक के परिजनों ने हल्द्वानी पहुंचकर युवती के घर पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई कर दी।

Ad Ad

मामला भोटिया पड़ाव क्षेत्र का है। पिथौरागढ़ की रहने वाली एक युवती अपने परिवार के साथ यहां किराए के मकान में रहती है। उसकी इंस्टाग्राम पर रामपुर के एक युवक से दोस्ती हुई और बातचीत आगे बढ़ी। यह बात युवक के परिवार को नागवार गुजरी। गुस्से में आगबबूला हुए परिजन चार पहिया वाहन में सवार होकर हल्द्वानी पहुंच गए। युवती के घर पहुंचते ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: 10वीं में कमल-जतिन और 12वीं में अनुष्का राणा बनीं टॉपर, छात्रों की मेहनत लाई रंग

युवती ने घटना की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद रामपुर निवासी साक्षी, आरती, अमन और गौरव के खिलाफ मारपीट, धमकी और अपमानजनक व्यवहार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440