बहुत फायदेमंद है लसोड़े (बहुवार) का सेवन, कई तरह से कर सकते हैं इसका प्रयोग, आइए जानने के लिए करें क्लिक

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। लसोड़े (बहुवार) की मदद से आप मुंह के छाले, फुंसी की समस्या, खुजली, सूजन की समस्या, अर्थराइटिस का दर्द, दांत का दर्द, पीरियड्स पेन, बाल सफेद होने की समस्या, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, पेट का अल्सर आदि समस्याएं ठीक होती हैं। लसोड़ा एक पेड़ है जिसके फल, छाल, पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। आप लसोड़े का सेवन कई तरह से कर सकते हैं, इसके पत्ते के रस का काढ़ा बनाया जाता है, फल के रस से भी काढ़ा तैयार होता है, लसोड़े की छाल का पाउडर कई रोगों में इस्तेमाल किया जाता है, लसोड़े से आचार, सब्जी और लड्डू भी बनाए जाते हैं। लसोड़े के फायदे और उसे इस्तेमाल करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।

दांत का दर्द दूर करता है लसोड़ा
लसोड़े (बहुवार) की मदद से मसूड़ों में सूजन की समस्घ्या भी दूर कघ्ी जाती है। इससे मुंह के छालों में भी आराम मिलता है। आप लसोड़े की छाल का पाउडर लें और उसे दो कप पानी में डालकर उबालें, उसका काढ़ा बनकर तैयार हो जाए तो उसका सेवन करें, इससे दांत का दर्द भी दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

फुंसी हो जाने पर इस्तेमाल करें लसोड़ा
फुंसी की समस्घ्या दूर करने में भी लसोड़ा फायदेमंद माना जाता है। आप लसोड़े की पत्तियों को पीसकर कीड़े के काटने वाली जगह पर भी लगा सकते हैं। जिन लोगों को खुजली की समस्या होती है उनके लिए भी लसोड़ा फायदेमंद है। आपको बीजों को पीसकर खुजली वाली जगह पर लगाना है इससे खुजली दूर हो जाएगी।

सूजन को कम करने में मदद करता है लसोड़ा
सूजन कम करने के लिए आप लसोड़े की छाल का पाउडर बना लें और उसमें कपूर डालकर मिश्रण तैयार करें फघ्रि इसे सूजन वाले हिस्से में लगाएं तो सूजन की समस्या दूर होगी। लसोड़े का आचार बनाकर भी खाया जाता है। लसोड़ा स्वाद में मीठा होता है, लसोड़े (बहुवार) के फल के रस को जोड़ों पर लगाने से अर्थराइटिस में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है। जिन महिलाओं को पीरियड्स के समय दर्द होता है वो भी लसोड़े की छाल का काढ़ा पी सकती हैं, इससे आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

समय से पहले बाल पकने की समस्या को दूर करता है लसोड़ा
लसोड़े के फल के रस को बालों में लगाने से समय से पहले बाल पकने की समस्या दूर होती है। लसोड़े के फल के रस को तेल में मिलाकर भी लगा सकते हैं। सिर में दर्द होने पर भी आप लसोड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। लसोड़े के पत्तों को पीसकर उसका लेप लगाने से सिर का दर्द दूर होता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440