शादी समारोह में आए युवक की कार से लाखों की ज्वैलरी और नकदी चोरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी प्रणव जैन शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला आए थे। उन्होंने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी। रात करीब 10.30 बजे जब वह कार से अपना बैग लेने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि कार का शीशा टूटा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

प्रणव जैन के अनुसार, चोर उनकी कार से 30 हजार रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात ले गए। घटना के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

रुड़की और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में चोरी और लूट की घटनाओं में तेजी आई है। एक सप्ताह पहले मंगलौर में एक होटल के बाहर दूल्हे के पिता से नकदी से भरा बैग लूट लिया गया था, जिसमें डेढ़ लाख रुपये थे। इसी क्षेत्र में शनिवार को एक शादी समारोह में जा रही महिला से बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें -   भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनसंपर्क तेज किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

इधर लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल है। लोगों का कहना है कि शादी समारोह के दौरान पुलिस को संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ानी चाहिए। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में बढ़ती चोरियों और लूट की इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पर इन मामलों को सुलझाने का दबाव बढ़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440