कालाढूॅगी पुलिस ने स्मैक व शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को युवाओं को नशे से बचाने हेतु मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष कालाढॅूगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उन्होनें नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में कार्रवाई की हैं।

यह भी पढ़ें -   २० अप्रैल २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

कालाढूंगी पुलिस के अनुसार टीम जब बन्दोबस्ती लालडांठ तिराहा के पास चिन्तपुर मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक को 6.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मनोज पाण्डे उर्फ मन्टू पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र पाण्डे निवासी ग्राम देवलचौड़ कालाढूॅगी बताया। पुलिस टीम- उ0नि0 हरजीत सिंह, का0 निर्मल, स्वरूप सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मतदान बहिष्कार में हुई बढ़ोत्तरी, इन 25 स्थानों पर नहीं पड़े वोट

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 49 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम का0 हीरा सिंह, चन्द्रशेखर मल्होत्रा द्वारा रामनगर रोड आम के बगीचे के पास चैकिंग कर रही थी इसी दौरान उन्होनें सुनील मसीह पुत्र स्व0 स्वरूप सिंह निवासी थाना कालाढूॅगी के कब्जे से 49 पाउच कच्ची शराब खाम बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440