
समाचार सच, हल्द्वानी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए आगामी आठ अगस्त से काठगोदाम से देहरादून जाने वाली तथा देहरादून से काठगोदाम जाने वाली काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में प्रतिदिन चलेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में उक्त ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चल रही हैं।
रेल प्रशासन के मुताबिक ट्रेन संख्या 14120ध्14119 को सप्ताह में पांच दिन की जगह प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि रेल प्रशासन का यह निर्णय यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेल प्रशासन के इस निर्णय से यात्रियों को फायदा होगा। काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन 9 अगस्त और देहरादून से चलने वाली ट्रेन आठ अगस्त से शुरू होगी।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440