भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की भारत को जानो लिखित परीक्षा में 10 हजार बच्चों ने लिया भाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शनिवार को भाविप शाखा काठगोदाम की ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ की लिखित परीक्षा 28 विद्यालयों जो शाखा काठगोदाम के अंतर्गत आते है जिसमें निर्मला कान्वेंट, केवीन्स पब्लिक, इंप्रेशन, सेंटपॉल्स, सेंट टेरेसा, जीआईसी काठगोदाम, पर्वत पब्लिक स्कूल, खालसा गर्ल्स कॉलेज, दून पब्लिक स्कूल, ललित आर्य महिला, शिवालिक इंटरनेशनल, सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय आदि के 10 हजार बच्चो ने लिखित परीक्षा दी। ये जानकारी अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी एवं संयोजिका नीलम शर्मा ने दी।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल


प्रांतीय संगठन मन्त्री डॉ विनय खुल्लर ने बताया प्रान्त में आज एक साथ 20 शाखाओ में लगभग 50,000 छात्रों ने लिखित परीक्षा दी। उक्त परीक्षाआंे में जो परिक्षार्थी शाखा स्तर पर विजयी होंगे वो प्रान्त स्तर के प्रश्न मंच में जायेंगे एवं प्रान्त से रिजनल स्तर एवं अंत में राष्ट्रीय स्तर पर जायेंगे।
इस परीक्षा को सम्पन कराने में सचिव रश्मि जैन, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट, राजीव रावत, कनिका बामेटा, सुजाता माहेश्वरी, अलका महेश्वरी, जीतेन्द्र दिरोलिया, गरिमा विशाल सिंघल, रेणुका, पारुल अग्रवाल, आरपी सिंह, सुशील मित्तल आदि ने सहयोग किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440