समाचार सच, हल्द्वानी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर वैश्य महासभा हल्द्वानी के गणेश महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुई। सबसे पहले सुबह 10.30 बजे गणेश जी की विशाल मूर्ति का डोला ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के बीच कार्यक्रम स्थल रामलीला ग्राउंड तक लाया गया। तत्पश्चात पंडित विवेक शर्मा द्वारा पारंपरिक रूप से मूर्ति का पूजन किया गया तथा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
वैश्य महासभा के अध्यक्ष आलोक शारदा ने बताया की गणेश जी की यह मूर्ति मिट्टी की बनी है और दिनेशपुर के पारंपरिक मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई है। महामंत्री भवानी शंकर नीरज ने बताया की प्रतिदिन प्रसाद की सेवा क्षेत्र के गणमान्य सदस्यों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जाएगा जिससे समाज में एकजुटता का संदेश जाएगा। सायंकालीन कार्यक्रम की शुरुआत पंडित पवन झा के प्रवचनों से हुई। उसके पश्चात हल्द्वानी के आसपास की विभिन्न संस्थाओं के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आज के कार्यक्रम के अतिथि पार्षद तन्मय रावत, केशरवानी समाज के अध्यक्ष भोलानाथ केसरवानी, महामंत्री गिरीश केसरवानी रहे। आज का प्रसाद की सेवा केसरवानी समाज द्वारा की गई और प्रसाद वितरण की सेवा केसरवानी समाज, कशोधन समाज और गहोई समाज द्वारा दी गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष देवेंद्र केसरवानी, भोलानाथ केसरवानी, रामबाबू जायसवाल, विनय लाहोटी, बद्री प्रसाद गुप्ता, दीपक अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, सुरेश केसरवानी, नीरज प्रभात गर्ग, विजय गुप्ता, भुवनेश गुप्ता, वैश्य महिला समिति अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, युवा महासभा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा कार्यकारी अध्यक्ष अतुल जायसवाल, रमेश केसरवानी, सीमा देवल निशुल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कपिल अग्रहरि, अभिषेक कश्यप, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, रामबाबू साहू, वैभव गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440