
समाचार सच, प्रयागराज/देहरादून। महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में सपरिवार स्नान कर मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का पूजन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उत्तराखंड की उन्नति के लिए विशेष प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और विश्व बंधुत्व का संदेश भी देता है। सदियों से महाकुंभ मानवता, समरसता और नैतिक मूल्यों को संजोते हुए विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने अपनी पूज्य माताजी के साथ स्नान को अपने जीवन का सबसे अमूल्य और भावुक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि कोई भी संतान अपनी माता के ऋण से उऋण नहीं हो सकती। माता ही जीवन का आधार और प्रथम गुरु होती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिव्य अवसर पर मुझे यह अनुभूति हुई कि मां केवल जन्मदात्री ही नहीं, बल्कि स्वयं एक सजीव तीर्थ हैं। उनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य साकार होते हैं। यह पल मेरे लिए मातृ भक्ति और सनातन परंपरा का सजीव स्वरूप है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440