मेयर ने थालसेवा टीम का बढ़ाया मनोबल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों के लिये चलाये जा रहे मिशन भोजन पर लगी लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन की टीम थाल सेवा का मेयर डॉ0 जोगेंद्र सिंह रौतेला ने हौसला बढ़ाया। डॉ0 रौतेला ने खुद भोजन पेकिंग में सेवा भी दी।

डॉ0 रौतेला ने कहा थाल सेवा पहले से ही जरूरत मन्दों को भोजन करवाती रही है लेकिन लॉक डाउन में पूरी टीम थालसेवा की भूमिका की निःशब्द भरी है। इस दौरान उन्होंने पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला का मंचन 1 अप्रैल सेे होगा शुरू, सभी तैयारियां पूर्ण

टीम थालसेवा अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि लॉक डाउन में अभी तक 80 हज़ार भोजन पैकेट्स वितरित हो चुके है जिसकी सेवा जनमानस से ही आयी है साथ ही 2108 राशन कीट और अन्य सेवा शहर को दी गयी है।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

इस अवसर पर ललित जोशी एडवोकेट, टीम थाल सेवा से राजीव बग्गा, हरित कपूर, उमंग वासुदेवा, संजय बग्गा, राजीव वाही, रक्षित वर्मा, देवी, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440