मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तराखंड में 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल शुक्रवार की देर रात को बारिश होने पर्वतीय इलाकों में गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 से 23 मई तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इससे गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिलेगी। शनिवार की रात को कई क्षेत्रों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेशभर में चटख धूप ने लोगों को बेहाल किया। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ में मात्र 28 वोट पड़े

इसी तरह मुक्तेश्वर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा। ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, हल्द्वानी और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी इलाके भी गर्मी से तपते रहे, हालांकि रात को तेज अंधड़ चलने के बाद आई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक 21 की रात से 23 मई तक राज्य में मौसम बदला हुआ रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस तरह आने वाले दिनों में आंधी, बादल और बूंदाबांदी की घटनाएं जारी रहने का अनुमान है। तेज आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440