
समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र से एक तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर उसका अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को 5 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं इसी अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के दिशानिर्देशन में थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में एएनटीएफ सहित पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान टीम जब ब्रह्म बूबू मंदिर के निकट चेकिंग कर रही थी इसी दौरान उन्हें यूपी25डीई-1909 नंबर की बाइक आती नजर आयी जिसे चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार हड़बड़ा गया और मुड़ने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उसकी एक ना चली पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर चेकिंग की तो उसके पास से 255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुईं पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम ब्रजनंदन पुत्र लालताप्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव बरेली बताया।
पूछताछ में तस्कर ने द्वारा बताया कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊ के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आज वह उक्त स्मैक लेकर एक अल्मोड़ा निवासी को पर्वतीय क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, कानि0 रविंद्र लाडी, अखिलेश तिवारी, किशन नाथ शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440