Haldwani में सरस मार्केट स्थित PNB के ATM में बदमाशों ने महिला से बदला एटीएम कार्ड, खाते से उड़ी हजारों की रकम, आप भी रहे सावधान, रखे इन बातों का ध्यान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह पर पुलिस नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। महानगर हल्द्वानी में बेखौफ शातिर बदमाश आये दिन डेेबिट कार्ड बदल कर लोगों की गाढ़ी कमाई को खातों से उड़ाने में लगे हुए है। ऐसा ही एक वारदात बीते माह की 13 अप्रैल की सरस मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम का है, जिसमें रुपये निकालने आयी एक महिला का शातिर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से हजारों की रकम उड़ ली है। महिला ने करीब 28 दिन बाद क्षेत्र की चौकी में मामला दर्ज करवाया गया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

पुलिस को सौंपी तहरीर में आनन्द बाग, तल्ला गोरखपुर निवासी तुलसी नेगी ने का कहना है कि वह बीती 13 अप्रैल को सरस मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने गई। जहां अज्ञात बदमाशों ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। और बाद में धोखाधड़ी से बैंक खाते से 37700 रूपये की नगदी निकाल ली। इसका पता उसे तब चला जब उसके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आसानी से हल्दी के धब्बे हटाने में कारगर हैं

इन बातों का रखें ध्यान:
-एटीएम कार्ड उपयोग करने से पूर्व जांच लें कि एटीएम में कोई क्लोनिंग डिवाइस तो नहीं लगाया है, जिससे उनका कार्ड स्कैन होने का खतरा हो।
-कभी भी एटीएम कार्ड का पिन शेयर न करें।
-एटीएम कार्ड को किसी भी हालत में अज्ञात व्यक्ति को ना दें।
-एटीएम में पिन लगाते वक्त कीपैड का दूसरे हाथ से ढक लें, ताकि किसी भी तरह के गुप्त कैमरे में भी पिन रिकार्ड न हो जाए।
-डेबिट या क्रेडिट कार्ड को शापिंग, रिचार्ज या दूसरे वालेट के लिए सेव या इस्तेमाल न करें।
-जहां तक संभव हो सके वहां तक सार्वजनिक स्थान पर स्थित एटीएम या जिस एटीएम पर गार्ड मौजूद हो, उसका ही प्रयोग करना चाहिए।
-शापिंग माल में भी प्रयास करें कि बिना ओटीपी वाली मशीन में लेनदेन न करें। अगर जरूरी है तो बैंक में जाकर सुरक्षित कार्ड जारी करवाएं, जो ओटीपी के जरिए ही लेनदेन पूरा करे।
-अपने कार्ड में निकासी की सीमा तय करके रखें, जिससे क्लोनिंग या ठगी होने पर एक सीमित मात्रा में ही पैसा निकल पाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440