नैनीतालः सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/भवाली। नैनीताल जिले के भवाली स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आज सुबह करीब 9.30 बजे एक क्लासरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि क्लासरूम का एक हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि स्कूल में छुट्टियां चल रही थीं, जिससे घटना के समय कोई छात्र या कर्मचारी क्लासरूम में मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर का उपयोग किया गया। स्कूल प्रबंधन की सहायता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, क्लासरूम में रखे फर्नीचर और अन्य सामग्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए आगे ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए उपाय करने का आश्वासन दिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440