नगर निगम द्वारा नैनीताल मार्ग को किया कीटाणु मुक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम के द्वारा महानगर की नैनीताल राष्ट्रीय राज मार्ग को सेनिटाइजर कर कीटाणु मुक्त बनाने की मुहिम शनिवार को फिर पुनः चलायी गयी। इस दौरान शहर को दो भागों में बांट कर टैंकरों के माध्यमों से सेनिटाइजर करवाया गया।

नगर निगम महापौर जोगेन्द्र रौतेला के निर्देशन में सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र चौहान के तत्ववाधान में डिग्री कालेज के समक्ष से नगर को सेनिटाइजर करने का कार्य आज सायं प्रारम्भ किया गया। श्री चौहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा 14 टैंकरों में सेनिटाइजर मशीन लगाकर 7 टैंकर को डिग्री कालेज से काठगोदाम की तरफ रवाना किया गया और वहीं 7 टैंकरों को डिग्री से बरेली रोड की ओर मुख्य मार्गों का सेनिटाइजर करने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में निगम द्वारा पूरे शहर सेनिटाइजर हेतु लगभग 60 टैंकरों के माध्यम से लगातार कई दिनों तक शहर में दवाइयों का छिड़काव किया जाता रहा है। जिसके तहत आज पुनः 14 टैंकरों के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों को सेनिटाइजर करने का कार्य शुरू किया गया। इधर सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी से शहर को मुक्त करने में बहुत बड़ी भूमिका नगरवासियों की भी होती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखे और सामाजिक दूरी बनाते हुए ही छूट के समय खरीददारी करे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440