समाचार सच, हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक करने तथा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर “मौली” का आज 22 जनवरी 2025 को सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बीजी बीज स्कूल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने शुभंकर मौली का स्वागत करते हुए इसे छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से जुड़ाव विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर खेल प्रतिनिधि प्रियांशु भाटिया ने छात्रों से 26 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की और खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया।
शुभंकर मौली के स्कूल में आगमन पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। छात्रों ने मौली के साथ बातचीत की, तस्वीरें खिंचवाईं और खेलों के प्रति उत्साह प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में निदेशक ओम पाल सिंह, अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, वरिष्ठ समन्वयक प्रदीप मित्रा, अनिका वर्मा, महेश जोशी, त्रिभुवन जोशी, रुचिता पांडेय, रीता मेलकानी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440