अब यहां गुलदार ने एक बुजुर्ग को मार डाला, गाय को चुगाने निकले थे घर से, जंगल में मिला क्षतविक्षत शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, रानीखेत। उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार के हमले की घटनायें बढ़ गयी है। रानीखेत क्षेत्र में कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी स्थित दैना गांव से एक दुखद घटना सामने आ रही है। यहां गुलदार ने एक बुजुर्ग को मार डाला है। बुजुर्ग का शव जंगल में क्षतविक्षत हालत में मिला है। इधर आक्रोशित ग्रामीण शव न उठाने के लिये अड़ गये, उन्होंने वन विभाग इस घटना के लिये जमकर कोसा। वन विभाग अधिकारी के आश्वासन पर ही ग्रामीण मानें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को दैना गांव निवासी 65 वर्षीय मोहन राम पुत्र स्व. प्रेमराम घर से करीब सौ मीटर दूर निचले भूभाग पर गाय को चराने गये हुए थे। शाम को गाय को घर लाने के लिए निकले। रास्ते में झाड़ियों में पहले से घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। मोहन राम को मार डालने के बाद वह उसे गधेरे की ओर घसीट ले गया। इधर देर शाम को मोहन राम के घर न लौटने पर परिजन को चिंता बढ़ गयी। सूचना पर वन विभाग कर्मियों के साथ परिजनों ने संभावित क्षेत्र व आसपास के जंगलात में देर रात तक ढूंढ खोज की, लेकिन कोई सुराग लगा। बुधवार की सुबह आठ बजे पुनः मोहन की खोजबीन की गयी। इस बीच खेतनुमा मैदान के पास खून बिखरा पड़ा दिखा और कुछ आगे खून से सने कपड़े भी दिखे। घटना स्थल से करीब एक किमी दूर गधेरे में मोहन राम का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। गुलदार ने शरीर का आधा हिस्सा खा चुका था।

यह भी पढ़ें -   अनियंत्रित होकर ट्रक गिरा खाई में, एक की मौत, 1 घायल

इधर घटना स्थल पर डीएफओ महातिम सिंह यादव के पहुंचने पर ग्रामीण लोग आक्रोशित हो उठे और शव को उठाने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारी तैनात किए जाने व पिंजड़ा लगाने की मांग की। डीएफओ द्वारा हर हाल में उक्त गुलदार से निजात दिलाने के आश्वासन तथा घटनास्थल पर वन कर्मियों से पिंजड़ा लगवाया गया तब ग्रामीण शांत हुए। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इस दौरान मौके पर ही डीएफओ द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की राशि दी गयी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440