समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई की डोरस्टेप सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। इससे जल्द ही आप अपने दरवाजे पर आधार कार्ड सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। डाकिया आपकी स्पीड-पोस्ट देने के अलावा, जल्द ही आपके दरवाजे पर आधार सेवाएं प्रदान करेगा। डाकिया के माध्यम से घर-घर जाकर आधार सेवा पहुंचाई जाएगी।
यूआईडीएआई ने कहा कि वह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकियों को देश के दूर-दराज के हिस्सों में घर-घर जाने और आधार नंबर को मोबाइल नंबरों से जोड़ने, विवरण अपडेट करने, इसके साथ ही नए आधार का नांमाकन करने की सुविधा देगा। इस सुविधा के तहत दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों को जोड़ा जाएगा। यूआईडीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को जानकारी देते हुए कहा कि योजना के दूसरे भाग में सभी 150,000 डाक अधिकारियों को कवर किया जाएगा।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूआईडीएआई के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसे जल्द ही पेश किया जा सकेगा। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और अधिक से अधिक नागरिकों का नामांकन करना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440