



समाचार सच, हल्द्वानी। साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के 355वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज तीसरे दिन प्रभातफेरी प्रातः साढ़े पांच बजे गुरुद्वारा सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी नैनीताल रोड, शास्त्री कुंज, शखावत गंज, श्री गुरु तेग बहादुर गली, गंगा कॉलोनी, तिकोनिया चौराहा होते हुए गुरुद्वारा दुख निवारन साहिब राजेन्द्र नगर पहुंची। संगतों ने ‘पीवो पाहुल खंडे धार,होये जन्म सुहेला’ एवं ‘सतगुर की सेवा सफल है’ आदि शबदों का गायन किया। ’बोले सो निहाल, सत श्री अकाल देग तेग फतेह व पंथ की जीत की गूंज ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। संगत ने प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, राजेन्द्र नगर कमेटी का धन्यवाद किया।इस क्रम में कल चौथी प्रभातफेरी गुरुद्वारा चार साहिबजादे, कालाढूंगी रोड जाएगी।

आज प्रभातफेरी में रंजीत सिंघ,सोहन सिंघ,रणजीत सिंघ, हरविंदर सिंघ, परमजीत सिंघ, फतेह सिंघ, दलजीत सिंघ, जसपाल सिंघ, परविंदर सिंघ प्रिंस,राजिंदर सिंघ, अवनीत सिंघ, मनप्रीत सिंघ, कमलप्रीत सिंघ, रसनित सिंघ, हरमीत सिंघ, सुरजीत सिंघ, दिलीप सिंघ, तजिंदर सिंघ, रविंदरपाल सिंघ, परविंदर सिंघ, अमरीक सिंघ, जसप्रीत सिंघ आदि ने सहयोग किया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440