ऑपरेशन क्रैक डाउन: नैनीताल पुलिस ने भीमताल में अवैध रूप से उगाई गई 20 नाली भांग की खेती को किया नष्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत शनिवार को नैनीताल पुलिस ने भीमताल क्षेत्र में अवैध रूप से उगाई गयी 20 नाली भांग की खेती को नष्ट किया है।
आपको बता दे कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार अपराध/यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा-निर्देशन में भवाली क्षेत्राधिकारी तपेश कुमार के पर्यवेक्षण में जिले में ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाए जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सलड़ी चौकी प्रभारी जसवीर सिंह सहित आबकारी निरीक्षक की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरीजाला तथा ग्राम खेरोला पांडे में जाकर ग्रामवासियों द्वारा अवैध रूप से लगभग 20 नाली भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामवासियों को भांग की खेती के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए भांग की खेती नहीं करने पर बल दिया। साथ ही पुलिस द्वारा ग्रामवासियों को अवैध भांग की खेती को करने के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया गया कि अवैध भांग की खेती से चरस, गांजा जैसे नशीले मादक पदार्थों को बनाया जाता है जो कानूनन अपराध है। पुलिस टीम में पुलिसकर्मी विक्रम सिंह, दर्शन चौधरी, दिनेश लाल, प्रकाश चंद्र के साथ आबकारी विभाग नि0 प्रमोद मैथानी व उ0नि0 गणेश राणा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440