
समाचार सच, रूड़की। संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए संस्कृत भारती की ओर से रूड़की में संस्कृत सभाषण शिविर संचालन हेतु पंच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं को संस्कृत संभाषण शिविर पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।





संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ बीते शुक्रवार को किया गया। आज शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद स्वरूप विद्या भारती इंटर कॉलेज रुड़की के उप प्रधानाचार्य डॉ कलीराम भट्ट, विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या विद्यालय मंगलौर की प्रधानाचार्य कुमारी रीना रावत, अतिथि कन्हैयालाल पॉलिटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता डॉ फणींद्र मिश्रा, संस्कृत भारती कार्यकर्ता नवल किशोर पंत एवं हरिद्वार जिला शिक्षण प्रमुख आचार्य विष्णु दत्त गौड़ ने संयुक्त रूप से सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात सरस्वती वंदना को गाया तथा सभी अतिथियों का परिचय कराया।
हरिद्वार जनपद शिक्षण प्रमुख विष्णु दत्त गौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को संस्कृत संभाषण शिविर पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया। नवल किशोर पंत ने सभी आगंतुक अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला में भगवान वल्लभ तिवारी, श्रीमती श्रद्धा हिंदू, अनुराधा, महिमा वर्मा दीपा दिवाकर, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440