हल्द्वानी में गुलदार के नवजात शावक मिलने से क्षेत्र में दहशत, वन विभाग सतर्क

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के पास आबादी वाले क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में गुलदार के दो नवजात शावक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार एक महिला घास काटने के लिए जा रही थी, तभी रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के पास एक खाली प्लॉट में गुलदार के दो नवजात बच्चों को देखा। उसने तुरंत गांववालों को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई। गुलदार के शावक मिलने की खबर से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नैनीताल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक पर्यटक की मौत, तीन घायल

सूचना पर वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को हटाया और क्षेत्र को सुरक्षित किया। जांच में पाया गया कि वहां दो शावक थे, जिनमें से एक मृत अवस्था में था। डीएफओ ने बताया कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि गुलदार ने एक दिन पहले ही इन शावकों को जन्म दिया होगा।

वन विभाग की टीम ने शावकों की निगरानी शुरू कर दी है। डीएफओ तिवारी ने बताया कि संभव है कि गुलदार रात में आकर अपने शावकों को ले जाए। टीम ने शावकों को रेस्क्यू करने से बचने का फैसला किया, क्योंकि ऐसा करने से गुलदार आक्रामक हो सकता है। इधर वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और शावकों के पास न जाने की सख्त हिदायत दी है। इलाके में वन विभाग की टीमों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440