समाचार सच, यूएसनगर/पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। कमरे में मृतक का शव पंखे की कुंडी से लटका हुआ मिला है। वह एयरपोर्ट में एयर कंट्रोल इंचार्च के पद पर तैनात था। मृतक महिला के वेशभूषा धारण किए था। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी पहाड़ गई हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी में तैनात कर्मचारी आज जब ड्यूटी नहीं आया तो संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर जब कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब दरवाजा खोला गया तो कर्मचारी सहम गए। उन्होंने देखा कि कर्मचारी का शव पंखे की कुंडी से झूल रहा था और उसने महिला की वेशभूषा धारण कर रखा था। आनन-फानन में एयरपोर्ट कर्मचारी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहा पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कुछ दिनों से पहाड़ गई हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440