हल्द्वानी महानगर में शिक्षा सुधार की मांग को लेकर 1-2 मार्च को बुद्ध पार्क में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में शिक्षा तंत्र की खामियों और छात्रों के भविष्य को प्रभावित करने वाली समस्याओं के समाधान के लिए 1 और 2 मार्च को बुद्ध पार्क में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए समाज सेवक दीप चंद्र पांडे ने बताया कि उक्त प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार की मांग को बुलंद करना है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस जिले में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में शिक्षा से जुड़ी कई समस्याएं हैं, जिनमें पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति पर एकाधिकार, वर्दी नीतियों में बार-बार और अनावश्यक बदलाव, तथा अन्य प्रशासनिक खामियां शामिल हैं। ये सभी मुद्दे छात्रों और उनके अभिभावकों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं। उनका कहना था कि यदि प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान देते हैं, तो हल्द्वानी के असंख्य बच्चों का भविष्य संवर सकता है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि चौथे स्तंभ की भूमिका निभाते हुए इस मुद्दे को प्रमुखता दी जाए, ताकि जनता की सामूहिक आवाज प्रशासन तक पहुंचे और शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित किए जा सकें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440