समाचार सच, पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ के खतीगांव के सलकोट क्षेत्र में तीन महिलाओं पर गुलदार के हमले से दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब महिलाएं घर के आंगन में च्यूड़े कूट रही थीं। अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें पदमा देवी, कस्तूरा देवी और मीना देवी घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले और हल्ला मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम, जिसमें रेंजर पूरन सिंह देउपा और उप वन क्षेत्राधिकारी कुणाल बिष्ट, वन दरोगा तेज सिंह, महिमा स्यालाकोटी, वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज ज्याला, प्रियंका पंत, नीलम जोशी, प्रकाश जोशी, योगेश पांडे भारती शामिल हैं, मौके पर रवाना हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से शीघ्र राहत देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440