


Police arrested a person roaming around with an illegal knife
समाचार सच, हल्द्वानी। किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति (person of criminal tendency) किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को अंजाम ना दे सके इसके लिए जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस हमेशा तैनात रहती है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी क्षेत्र में अपनी टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त पर निकले थे। इसी दौरान पुलिस ने देर रात्रि संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक व्यक्ति जुनेद पुत्र वाहिद अली निवासी लाइन नंबर 18 टंकी वाली गली आजाद नगर को संदिग्ध रूप से घूमते हुए दिखाई दिया और जब उसकी संदिग्धता के आधार पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पूछताछ में पता चला कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है वह क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था जिसे गश्त के दौरान पुलिस टीम ने समय रहते पकड़ लिया गया।



पुलिस टीम कानि0 लक्ष्मण राम, विजय कुमार शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440