नशे की लत पूरी करने के लिए आईफोन लूटने वाले लुटेरे को पुलिस ने किया 24 घण्टे में गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नशे की लत पूरी करने के लिए आईफोन लूटने वाले लुटेरें को पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ दर्ज मुकदमें के अन्तर्गत कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया। ज्ञात हो कि 22 नवंबर को श्रीमती गीता आर्या, पत्नी अनिल आर्य, निवासी माउंट रोज कंपाउंड द्वारा तल्लीताल थाना में तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र के साथ मारपीट कर एप्पल मोबाइल (आईफोन) छीनकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया कि पर्यटन नगरी जैसे शांत माहौल में इस प्रकार की लूटपाट जैसी घटना कारित करने वाले अराजक तत्वों की धरपकड़ एवं अभियोग के त्वरित अनावरण जल्दी किया जाए। जिस क्रम में एसपी क्राइम नैनीताल एवं क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

गठित टीम ने लूट का खुलासा करने के लिए घटना के आसपास से संबंधित सीसीटीवी कैमरा एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। साथ ही मुखबिर भी लगाए गए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले माउंट रोज कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल निवासी 19 वर्षीय युवक वैभव नेगी को तल्लीताल थाना क्षेत्र से घटना मे लूटा गया एप्पल (आईफोन) के साथ गिरफ्तार किया गया। लूटा गया मोबाइल बरामद किया। पुलिस सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त नशे का आदी है तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए उसके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस टीम मंे उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, कानि0 शिवराज राणा, अमित कुमार मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440